पीडि़तों के साथ हो इंसाफ : येचुरी
-सारधा कांड का विरोध रहेगा जारीकोलकाता. सारधा कांड के पीडि़तों को न्याय मिलना चाहिए. साथ ही मामले की सही जांच, दोषियों को सजा मिलने के साथ पीडि़तों को जल्द से जल्द मुआवजे की व्यवस्था होनी चाहिए. यह बात माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य सीताराम येचुरी ने शुक्रवार को कही. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नेतृत्व वाली तृणमूल […]
-सारधा कांड का विरोध रहेगा जारीकोलकाता. सारधा कांड के पीडि़तों को न्याय मिलना चाहिए. साथ ही मामले की सही जांच, दोषियों को सजा मिलने के साथ पीडि़तों को जल्द से जल्द मुआवजे की व्यवस्था होनी चाहिए. यह बात माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य सीताराम येचुरी ने शुक्रवार को कही. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नेतृत्व वाली तृणमूल सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के बार-बार सीबीआइ जांच के नकारने के बाद सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर जांच शुरू हो गयी. सीबीआइ जांच शुरू होते ही परिवहन मंत्री मदन मित्रा समेत तृणमूल कांग्रेस के कई नेता व करीबी गिरफ्तार किये गये. मामले में तृणमूल के कई नेताओं के नाम भी सामने आ रहे हैं. पूर्ववर्ती वाममोरचा की सरकार के दौरान कभी ऐसी घटना नहीं घटी, जब कोई कैबिनेट मंत्री किसी ऐसी वजह से गिरफ्तार हुआ हो. यह राज्य के लिए शर्मनाक बात है. सारधा कांड में हजारों लोगों के पीडि़त होने के बावजूद जांच में बाधा देने की कोशिश की बात भी सामने आयी. बंगाल के लोग शायद समझ गये होंगे कि तृणमूल सरकार कैसी है. बहरहाल वामपंथी सारधा कांड का विरोध लगातार जारी रखेंगे. वाममोरचा के अन्य नेताओं ने कहा कि सारधा कांड के खिलाफ प्रचार अभियान जारी है. प्रचार के दौरान सारधा कांड में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से पूछताछ, दोषियों की गिरफ्तारी और पीडि़तों का रुपया वापस लौटाये जाने की मांग की जा रही है.