एसबीआइ ने शुरू की आकांक्षा शाखा
कोलकाता. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, कोलकाता सर्किल की ओर से राजरहाट में नयी शाखा ‘आकांक्षा ‘ खोला गया है. उत्तर 24 परगना जिले के जिलाधिकारी संजय बंसल ने इस शाखा का उद्घाटन किया. इस मौके पर राजरहाट विष्णुपुर एक नंबर ग्राम पंचायत की प्रधान जॉली दास, राजरहाट ब्लॉक के बीडीओ अमलेंदु समद्दार, बैंक के कोलकाता […]
कोलकाता. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, कोलकाता सर्किल की ओर से राजरहाट में नयी शाखा ‘आकांक्षा ‘ खोला गया है. उत्तर 24 परगना जिले के जिलाधिकारी संजय बंसल ने इस शाखा का उद्घाटन किया. इस मौके पर राजरहाट विष्णुपुर एक नंबर ग्राम पंचायत की प्रधान जॉली दास, राजरहाट ब्लॉक के बीडीओ अमलेंदु समद्दार, बैंक के कोलकाता मोड्यूल के उप महाप्रबंधक (बी एंड ओ) अमिताभ चटर्जी सहित बैंक के अन्य अधिकारी उपस्थित थे. कोलकाता सर्किल में एसबीआइ का यह 1227 वां ब्रांच है, जबकि कोलकाता मोड्यूल की यह 151 वीं शाखा है. शाखा के उद्घाटन के दिन ही करीब 1000 लोगों के बैंक एकाउंट खोले गये है और 100 ग्राहकों को पासबुक प्रदान किया गया.