तमलुक में ताम्रलिप्त व कुटीर मेला
तमलुक. शुक्रवार से तमलुक में ताम्रलिप्त जनस्वास्थ्य व कुटीर उद्योग मेला शुरू हुआ. कबूतर उड़ा कर तथा स्वाधीनता सेनानी धीरेंद्र नारायण राय की मूर्ति पर माल्यदान कर सांसद शुभेंदू अधिकारी ने मेले का उदघाटन किया. राज मैदान में यह मेला आगामी एक जनवरी तक चलेगा. उदघाटन कार्यक्रम में तमलुक नगरपालिका के उप नगरपालिका प्रधान दीपेंद्र […]
तमलुक. शुक्रवार से तमलुक में ताम्रलिप्त जनस्वास्थ्य व कुटीर उद्योग मेला शुरू हुआ. कबूतर उड़ा कर तथा स्वाधीनता सेनानी धीरेंद्र नारायण राय की मूर्ति पर माल्यदान कर सांसद शुभेंदू अधिकारी ने मेले का उदघाटन किया. राज मैदान में यह मेला आगामी एक जनवरी तक चलेगा. उदघाटन कार्यक्रम में तमलुक नगरपालिका के उप नगरपालिका प्रधान दीपेंद्र नारायण राय, पूर्व न्यायाधीश अजीत नायक, चित्तरंजन माइती, दिव्येंदू राय, रवींद्रनाथ सेन व अन्य उपस्थित थे. आगामी छह दिनों तक कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा.