सारधा कांड के विरोध में रैली

कोलकाता. सारधा कांड के खिलाफ वामपंथी संगठनों की ओर से महानगर में विरोध रैली निकाली गयी. रैली रानी रासमणी रोड से निकाली गयी. रैली के दौरान सीटू नेता दीपक दासगुप्ता ने मामले की जांच में अविलंब सीएम ममता बनर्जी से पूछताछ की मांग की है. साथ ही सारधा कांड के पीडि़तों को जल्द से जल्द […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 9:04 PM

कोलकाता. सारधा कांड के खिलाफ वामपंथी संगठनों की ओर से महानगर में विरोध रैली निकाली गयी. रैली रानी रासमणी रोड से निकाली गयी. रैली के दौरान सीटू नेता दीपक दासगुप्ता ने मामले की जांच में अविलंब सीएम ममता बनर्जी से पूछताछ की मांग की है. साथ ही सारधा कांड के पीडि़तों को जल्द से जल्द मुआवजा देने की मांग भी की गयी. वामपंथी नेताओं ने आरोप लगाया कि सारधा मामले की जांच में तृणमूल कांग्रेस की ओर सीबीआइ को बाधा दी जा रही है. जांच के लहजे से सीबीआई और ईडी अधिकारी कहीं भी आ जा सकते हैं. इसका विरोध गलत है. करोड़ों के चिटफंड घोटाले के शिकार हजारों लोग हैं. इस मामले की जांच का विरोध करने से तृणमूल कांग्रेस का असली चेहरा लोगों को सामने आ गया है. बहरहाल वामपंथी संगठनों का विरोध लगातार जारी रहेगा.

Next Article

Exit mobile version