राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस समारोह संपन्न(फो-4)
हावड़ा. उपभोक्ताओं में जागरूकता लाने के लिए राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस समारोह शरत सदन में मनाया गया. इस मौके पर दीप प्रज्जविलत कर समारोह का उदघाटन जिला उपभोक्ता अदालत के न्यायधीश तुषार कांति भट्टाचार्य ने किया. इस मौके पर मुख्य अतिथि मेयर परिषद सदस्य दीवेंदु मुखर्जी ने उपभोक्ता विभाग के कार्यो की प्रशंसा की, जबकि विशिष्ठ […]
हावड़ा. उपभोक्ताओं में जागरूकता लाने के लिए राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस समारोह शरत सदन में मनाया गया. इस मौके पर दीप प्रज्जविलत कर समारोह का उदघाटन जिला उपभोक्ता अदालत के न्यायधीश तुषार कांति भट्टाचार्य ने किया. इस मौके पर मुख्य अतिथि मेयर परिषद सदस्य दीवेंदु मुखर्जी ने उपभोक्ता विभाग के कार्यो की प्रशंसा की, जबकि विशिष्ठ वक्ता हावड़ा प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ आनंद पांडे ने कहा कि शिक्षित समाज उपभोक्ता विषयक जानकारी आम जनता को दे, तो जागरूकता बढ़ेगी. इस मौके पर उपभोक्ता विषयक चित्र बनाओ और नारा लिखो प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. उपभोक्ता सुरक्षा विभाग के सह निदेशक धीरज दे ने उपभोक्ता नियमों की जानकारी दी. अतिथियों का स्वागत उपभोक्ता कल्याण अधिकारी शुभ्रा सेन ने किया.