क्रिसमस के दिन पूरे महानगर से 144 मनचले गिरफ्तार

-फूलबागान इलाके से व पार्क स्ट्रीट इलाके से सबसे ज्यादा गिरफ्तारीकोलकाता. क्रिसमस की पूर्व रात से लेकर क्रिसमस के दिन पूरे महानगर से कुल 144 मनचलों को गिरफ्तार किया है. इसमें शराब के नशे में एक दूसरे के साथ विवाद करना, दो से ज्यादा युवकों को बाइक पर सवार कर लापरवाही से बाइक चलाना, पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 9:04 PM

-फूलबागान इलाके से व पार्क स्ट्रीट इलाके से सबसे ज्यादा गिरफ्तारीकोलकाता. क्रिसमस की पूर्व रात से लेकर क्रिसमस के दिन पूरे महानगर से कुल 144 मनचलों को गिरफ्तार किया है. इसमें शराब के नशे में एक दूसरे के साथ विवाद करना, दो से ज्यादा युवकों को बाइक पर सवार कर लापरवाही से बाइक चलाना, पुलिस के साथ बदसलूकी जैसे शिकायत में सभी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवकों में से कोलकाता के साउथ विभाग से 37, सेंट्रल विभाग से 10, बेहला विभाग से 13, एसइडी (पार्क सर्कस) विभाग से 01, एसएसडी (यादवपुर) विभाग से 34, पोर्ट विभाग से 00, नॉर्थ विभाग से 10 और इएसडी (मानिकतल्ला) विभाग से 39 युवकों को गिरफ्तार किया गया. संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) राजीव मिश्रा ने बताया कि महानगर में क्रिसमस की पूर्व संध्या को महानगर से कुल 60 युवकों को गिरफ्तार किया गया था. जबकि जैसे-जैसे दिन गुजरता गया, क्रिसमस के पूरे दिन यह आंकड़ा 144 पर जा रूका. इसमें से किसी को थाने मेें लाकर जमानत पर रिहा कर दिया गया. जबकि कुछ युवकों को अदालत से जमानत मिली.

Next Article

Exit mobile version