लायक पुत्र को मांगना नहीं पड़ता- राजन जी
हावड़ा. गोलाबाड़ी के श्याम गार्डेन में चल रही कथा के चौथे दिन सीता राम विवाह की कथा सुनाते हुए पूज्य महाराज श्री ने कहा कि सीता जी पार्वती जी की पूजा करके कुछ मांग नहीं रही हैं. सीता जी कहतीं हैं- मां आप मेरे हृदय में रहती हैं. अत: आप मेरे मनोरथ को भली-भांति जानती […]
हावड़ा. गोलाबाड़ी के श्याम गार्डेन में चल रही कथा के चौथे दिन सीता राम विवाह की कथा सुनाते हुए पूज्य महाराज श्री ने कहा कि सीता जी पार्वती जी की पूजा करके कुछ मांग नहीं रही हैं. सीता जी कहतीं हैं- मां आप मेरे हृदय में रहती हैं. अत: आप मेरे मनोरथ को भली-भांति जानती हैं. इसी प्रकार यदि आप लायक हैं, तो हमको अपने श्रेष्ठ से कभी कुछ मांगना नहीं पड़ेगा. श्रेष्ठ बिना मांगे सब कुछ दे देंगे. आगे पूज्य महाराज श्री ने धनुष भंग की कथा सुनायी और उसके पश्चात श्री सीता राम विवाह महोत्सव में सारे श्रोता झूम उठे. कार्यक्रम में राजनाथ गुप्ता सपरिवार व विशिष्ठ अतिथि श्रीमती गोपा चटर्जी, जलेश्वर सिंह, बासुदेव टिकमानी आदि उपस्थित थे. कथा के शुरुआत में मानस मंथन समिति के सदस्य ओम प्रकाश मिश्रा, अशोक ठाकुर, दया कुमार लिंबा ने माल्यार्पण करके पूज्य महाराज जी का स्वागत किया.