अब साधन पांडे ने जेयू के वीसी के इस्तीफे की बात कही
– बाबुल सुप्रिय ने भी कहा दे देना चाहिए इस्तीफा कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ाते हुए राज्य के के्रता सुरक्षा व उपभोक्ता मामलों के मंत्री साधन पांडे ने यादवपुर कांड में कुलपति को इस्तीफा दे देने की सलाह दी है. जहां तृणमूल ने पूर्व में हमेशा ही यादवपुर विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर अभिजीत मुखर्जी […]
– बाबुल सुप्रिय ने भी कहा दे देना चाहिए इस्तीफा कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ाते हुए राज्य के के्रता सुरक्षा व उपभोक्ता मामलों के मंत्री साधन पांडे ने यादवपुर कांड में कुलपति को इस्तीफा दे देने की सलाह दी है. जहां तृणमूल ने पूर्व में हमेशा ही यादवपुर विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर अभिजीत मुखर्जी के कदमों को सही ठहराया है. वहीं अब राज्य के एक और मंत्री साधन पांडे ने वीसी के खिलाफ जुबान खोली है. वाइस चांसलर का नाम न लेते हुए उन्होंने कहा कि यदि उन्हें लगेगा कि कोई उन्हें पसंद नहीं करता तो वह चले जायेंगे. यानी अपना पद छोड़ देंगे. इससे पहले राज्य के मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने छात्रों के आंदोलन को अहिंसक बता कर उसे जायज ठहराया था. इससे तृणमूल का आंतरिक कलह खुल कर उजागर होता दिखाई दे रहा है. इधर यादवपुर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के दौरान छात्रा द्वारा राज्यपाल से पदक न लेने और छात्रा को राज्यपाल द्वारा वहां से चले जाने को कहने के विवाद में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रिय ने कहा है कि जेयू के कुलपति अभिजीत मुखर्जी को इस्तीफा दे देना चाहिए. संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि आंदोलनकारी विद्यार्थियों के आंदोलन के कारण उन्हें पदत्याग करना चाहिए. हो सकता है कि वीसी बहुत अच्छे प्रशासक हैं, लेकिन वह लोकप्रिय नहीं हैं. यदि उनके स्थान पर वह रहते तो पदत्याग कर देते.