वार्ड 20 में भाजपा ने लगायीं 100 कचरा पेटियां
फोटो है कोलकाता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत बड़ाबाजार के वार्ड नंबर 20 में भाजपा की ओर से बृहत्तर वार्ड में 100 कचरा पेटियां लगा कर लोगों से घरों का कचरा उसमें डालने की अपील की गयी. स्थानीय भाजपा नेता नारायण चटर्जी के नेतृत्व में बिना किसी सरकार या निगम […]
फोटो है कोलकाता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत बड़ाबाजार के वार्ड नंबर 20 में भाजपा की ओर से बृहत्तर वार्ड में 100 कचरा पेटियां लगा कर लोगों से घरों का कचरा उसमें डालने की अपील की गयी. स्थानीय भाजपा नेता नारायण चटर्जी के नेतृत्व में बिना किसी सरकार या निगम के सहयोग से भाजपा के लोगों ने खुद इन पेटियों को खरीद कर वार्ड में लगा कर वार्ड को स्वच्छ रखने की अपील की. भाजपा नेता नारायण चटर्जी ने बताया कि वार्ड के गौड़ लाहा स्ट्रीट, नीमतल्ला घाट स्ट्रीट, ज्ञान भारती स्कूल, नीमतल्ला लेन, नीमतल्ला कॉलोनी, वृंदावन बसाक स्ट्रीट, बाबू राम घोष लेन, नीमू गोस्वामी लेन, 381 रवींद्र सरणी, बीके पाल एवेन्यू, पुराना आहिरी टोला, राज किशोर, गोपी कृष्ण पाल लेन जैसे रास्तों में कचरा पेटियां लगायी गयीं. श्री चटर्जी ने बताया कि पूरे वार्ड में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत 250 कचरा पेटियां लगायी जायेंगी. साथ ही लगातार स्व्छछ भारत अभियान चला कर वार्ड की गंदगी को दूर किया जायेगा.