महाबीर डांवर ज्वेलर्स ने जीता इंडियन ज्वेलरी अवार्ड 2014
फोटो हैकोलकाता : महाबीर डांवर ज्वेलर्स (कोलकाता) ने इंडियन ज्वेलर्स अवार्ड में ‘ बेस्ट डायमंड ज्वेलरी ऑफ द ईयर 2014 ‘ का अवार्ड जीता. इस अवार्ड का आयोजन 20 दिसंबर को जयपुर के मैरियट होटल में हुआ, जिसमें देश की जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की. जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया के […]
फोटो हैकोलकाता : महाबीर डांवर ज्वेलर्स (कोलकाता) ने इंडियन ज्वेलर्स अवार्ड में ‘ बेस्ट डायमंड ज्वेलरी ऑफ द ईयर 2014 ‘ का अवार्ड जीता. इस अवार्ड का आयोजन 20 दिसंबर को जयपुर के मैरियट होटल में हुआ, जिसमें देश की जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की. जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन विपुल शाह के हाथों यह अवार्ड महाबीर डांवर ज्वेलर्स के निदेशक विजय डांवर व संदीप डांवर ने ग्रहण किया. गौरतलब है कि महाबीर डांवर ज्वेलर्स ने पहले भी क्वालिटी व डिजाइनिंग में कई राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं. इस बार इनके कलेक्शन के 4 ज्वलेरी पीसेस को विभिन्न कैटेगरी में बेस्ट डिजाइन के लिए नामांकित किया गया था. इनके कलेक्शन की विशेषता सोने एवं हीरे के आभूषण हैं, जो कि कोलकाता में अव्वल कारीगरों ने बनाये हैं. महाबीर डावंर ज्वेलर्स के कोलकाता में दो प्रतिष्ठान हैं, जो कि 45 वर्षों से ग्राहकों की सेवा में हैं.