दो दिवसीय कराटे ट्रेनिंग कैंप
कल्याणी. कल्याणी स्टेडियम में दो दिवसीय स्टेट कराटे ट्रेनिंग कैंप 2014 का आयोजन इंटरनेशनल शोटोकन ओबुकम कराटे एसोसिएशन पश्चिम बंगाल की ओर से लगाया गया. इसका उद्घाटन कल्याणी नगरपालिका के चेयरमैन निलिमेष राय चौधरी एवं शीहान कालपेश अकबाना ने दीप जला कर किया. इस अवसर पर कांचो मासाया कोहामा, अखिल चंदर, भजू हेला, राजेंद्र हेला […]
कल्याणी. कल्याणी स्टेडियम में दो दिवसीय स्टेट कराटे ट्रेनिंग कैंप 2014 का आयोजन इंटरनेशनल शोटोकन ओबुकम कराटे एसोसिएशन पश्चिम बंगाल की ओर से लगाया गया. इसका उद्घाटन कल्याणी नगरपालिका के चेयरमैन निलिमेष राय चौधरी एवं शीहान कालपेश अकबाना ने दीप जला कर किया. इस अवसर पर कांचो मासाया कोहामा, अखिल चंदर, भजू हेला, राजेंद्र हेला व सैकड़ों प्रशिक्षु उपस्थित थे. पालिकाध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान युग में कराटे आत्मरक्षा का मूल मंत्र है.