म्यूजिक पायरेसी रोकेगा पेन ड्राइव

कोलकाता. पायरेसी भारतीय संगीत जगत को दीमक की तरह चाट रही है. फिल्म संगीत जगत पायरेसी से सबसे अधिक प्रभावित हो रहा है. पायरेसी के कारण कई म्यूजिक कंपनी में ताले तक लग चुके हैं, पर शायद अब ऐसा न हो. रॉक बैंड बोहेमियंस ने एक नया म्यूजिक एल्बम पेन ड्राइव लांच किया है. पेन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 10:03 PM

कोलकाता. पायरेसी भारतीय संगीत जगत को दीमक की तरह चाट रही है. फिल्म संगीत जगत पायरेसी से सबसे अधिक प्रभावित हो रहा है. पायरेसी के कारण कई म्यूजिक कंपनी में ताले तक लग चुके हैं, पर शायद अब ऐसा न हो. रॉक बैंड बोहेमियंस ने एक नया म्यूजिक एल्बम पेन ड्राइव लांच किया है. पेन ड्राइव नामक इस नये म्यूजिक एलबम में एक ऐसी आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिसके कारण इसे कॉपी करना आसान नहीं होगा. रॉक बैंड बोहेमियंस के गीतकार, संगीतकार एवं मुख्य गायक डी बॉबी ने बताया कि तीन वर्ष पहले हम लोगों ने इस सफर की शुरुआत की थी. इन तीन वषार्ें में हम लोग कई एल्बम लेकर आये और काफी कार्यक्रम भी किया, पर हमारा यह नया म्यूजिक एल्बम पेन ड्राइव सबसे अलग है. यह न केवल आधुनिक गानों एवं रॉक एंड रॉल गानों का संगम है, बल्कि यह भारतीय संगीत जगत को पायरेसी के गंभीर खतरे से बचाने का हमारा प्रयास भी है. इसके लिए हम लोगों ने स्वदेशी के साथ-साथ विदेशी तकनीक का भी सहारा लिया है. पायरेसी से रक्षा के लिए एक विशेष चिप इसमें लगायी गयी है, जिसके कारण इसे कॉपी करना आसान नहीं है. उम्मीद है कि हमारा यह प्रयास सफल रहेगा और लोग हमारे गानों के साथ-साथ हमारे प्रयास को भी याद करेंगे. विख्यात नाट्यकार विभास चक्रवर्ती ने इस एल्बम का विमोचन किया. श्री चक्रवर्ती ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि पायरेसी से संगीत व किताबों का बड़ा नुकसान हो रहा है. पायरेसी से निबटने के लिए कानून तो बनाया गया, पर कोई फायदा नहीं हुआ. उम्मीद है कि यह नयी तकनीकी पायरेसी से निबटने में एक नया रास्ता दिखायेगी.

Next Article

Exit mobile version