भाजयुमो का रक्तदान शिविर(फो-4)

हावड़ा. भारतीय जनता युवा मोरचा के तत्वावधान में उत्तर हावड़ा के जेलिया पाड़ा लेन में पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य और युवा नेता आलोक शुक्ला की याद में रक्तदान शिविर आयोजित की गयी. शिविर का उदघाटन आलोक शुक्ला के पिता अजय शुक्ला व मां अरूणा शुक्ला के हाथों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 7:03 PM

हावड़ा. भारतीय जनता युवा मोरचा के तत्वावधान में उत्तर हावड़ा के जेलिया पाड़ा लेन में पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य और युवा नेता आलोक शुक्ला की याद में रक्तदान शिविर आयोजित की गयी. शिविर का उदघाटन आलोक शुक्ला के पिता अजय शुक्ला व मां अरूणा शुक्ला के हाथों हुआ. इस मौके पर पार्षद गीता राय, भाजयुमो अध्यक्ष उमेश राय, भाजयुमो उत्तर हावड़ा के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, उत्तर हावड़ा भाजपा के अध्यक्ष तारकनाथ साव, महामंत्री विनय अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री संगठन अमलेंदु चट्टोपाध्याय, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमिताभ राय, प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव बनर्जी, प्रदेश सचिव चंद्रशेखर बासोतिया, कोलकाता नगर निगम के पार्षद विजय ओझा, जिला भाजपा के महामंत्री रोबिन भटाचार्य, उपाध्यक्ष दिलीप गांगुली, देवांजन चटर्जी उपस्थित हुए. कार्यक्र म को सफल बनाने में अवधेश साव, विशाल जायसवाल, राजेश राय, रवींद्र मिश्रा, संतोष सिंह, सूरज तिवारी, निर्मल ओझा,विक्रम ओझा, सौरव वर्मा, अविनाश सिंह, रवि साव, सुरेंद्र जैन ने किया. इस शिविर में कुल 200 लोगों ने खून दिया, जिसमें 30 महिलाएं भी थीं.

Next Article

Exit mobile version