प्रिजन वैन से नहीं जाने की फरमाइश

कोलकाता. सारधा कांड में सीबीआइ द्वारा गिरफ्तार किये गये परिवहन मंत्री मदन मित्रा के एसएसकेएम अस्पताल से जेल ले जाने का क्रम काफी नाटकीय रहा. सूत्रों के मुताबिक रविवार की सुबह जब पुलिस प्रिजन वैन से उन्हें जेल ले जाने लगे तो उन्होंने उस वैन से जाना स्वीकार नहीं किया. कथित तौर पर मित्रा ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 8:03 PM

कोलकाता. सारधा कांड में सीबीआइ द्वारा गिरफ्तार किये गये परिवहन मंत्री मदन मित्रा के एसएसकेएम अस्पताल से जेल ले जाने का क्रम काफी नाटकीय रहा. सूत्रों के मुताबिक रविवार की सुबह जब पुलिस प्रिजन वैन से उन्हें जेल ले जाने लगे तो उन्होंने उस वैन से जाना स्वीकार नहीं किया. कथित तौर पर मित्रा ने अपने निजी वैन से जाने की फरमाइश की. बाद में मित्रा को पुलिस कर्मी बोलेरो पर बैठाकर जेल पहुंचे. इस दौरान पत्रकारों ने मित्रा से बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने कुछ भी नहीं कहा.