फोरम ने कंबल वितरण के साथ युवाओं को दी साइकिल
फोटो है कोलकाता: फोरम फॉर आरटीआई एक्ट एंटी करप्शन की ओर से बेक बागान एवं पार्क सर्कस चौराहे पर कंबल वितरण शिविर के साथ जरूरतमंद युवाओं में साइकिल वितरण व विधवा महिलाओं को आर्थिक अनुदान दिया गया. फोरम की चेयरमर्सन नाजिया इलाही खान व पूर्व विधायक संजय बक्सी ने अपने हाथों से लोगों को कंबल […]
फोटो है कोलकाता: फोरम फॉर आरटीआई एक्ट एंटी करप्शन की ओर से बेक बागान एवं पार्क सर्कस चौराहे पर कंबल वितरण शिविर के साथ जरूरतमंद युवाओं में साइकिल वितरण व विधवा महिलाओं को आर्थिक अनुदान दिया गया. फोरम की चेयरमर्सन नाजिया इलाही खान व पूर्व विधायक संजय बक्सी ने अपने हाथों से लोगों को कंबल व आर्थिक अनुदान प्रदान किया. चेयरपर्सन नाजिया इलाही खान बताया कि इस मौके पर स्वरोजगार के लिए जहां पांच विधवा महिलाओं को फोरम की ओर से आर्थिक अनुदान प्रदान किया गया, वहीं पांच बेरोजगार युवक को साइकिल दी गयी, जिससे कि वे किसी प्रकार के रोजगार के अवसर की तलाश इस साइकिल के माध्यम से कर सके. साथ ही ठंड को देखते हुए लगभग 500 जरुरतमंदों में कंबल का वितरण किया गया. पूर्व विधायक संजय बक्सी ने कहा कि फोरम विगत कई वर्षों से महानगर में सेवा कार्य को बढ़ा रहा है. आने वाले दिनों में फोरम और व्यापक हो यही कामना है. नाजिया इलाही खान ने कहा कि आज बंगाल से लेकर देश भर में राजनेता सिर्फ झूठे भाषण देकर राजनीति कर रहे हैं. सभी के वादे झूठे हैं. कोई जनता के हित की राजनीति नहीं कर रहा. आत्म हित की राजनीति हमाने देश के नेताओं की नीति बन गयी है. आवश्यकता है कि समाजसेवा मूलक कार्य में भले ही नेता करें लेकिन सरकार व नेता समाजसेवामूलक कार्य व समाजसेवी संगठनों को आगे बढ़ाने के लिए आगे आये. आयोजन की सफलता में सादाब हबीबुल्ला, मोहम्मद साबीर सहित अन्य कार्यकर्ता सक्रिय रहे.