सारधा कांड : नये साल में और प्रभावशाली पर नजर
कोलकाता. सारधा कांड की जांच कर रही सीबीआइ नये वर्ष में और प्रभावशाली लोगों को तलब कर पूछताछ करेगी. सारधा मामले में सुदीप्त सेन से प्रभावशाली लोगों ने जितनी रकम ली थी. उसका परिमाण लगभग 2000 करोड़ रुपये का है. उसके बाद सुदीप्त सेन के लिए राशि लौटाना संभव नहीं था. सीबीआइ व इडी ने […]
कोलकाता. सारधा कांड की जांच कर रही सीबीआइ नये वर्ष में और प्रभावशाली लोगों को तलब कर पूछताछ करेगी. सारधा मामले में सुदीप्त सेन से प्रभावशाली लोगों ने जितनी रकम ली थी. उसका परिमाण लगभग 2000 करोड़ रुपये का है. उसके बाद सुदीप्त सेन के लिए राशि लौटाना संभव नहीं था. सीबीआइ व इडी ने इस बीच कई प्रभावशाली लोगों की पहचान की है. परिवहन मंत्री मदन मित्रा सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा के सांसद अहमद हुसैन इमरान को फिर से जांच एजेंसियां तलब करेगी. सीबीआइ इसके पहले उनके करीबी माने जाने वाले अमीनुद्दीन सिद्दिकी की भी पूछताछ करना चाहती है. सीबीआइ के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार नये वर्ष में सीबीआइ और कुछ प्रभावशाली लोगों को तलब करेगी. इसके लिए सारधा कांड में एसएफआइओ की रिपोर्ट को आधार बनायेगी. 516 पृष्ठ की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि सारधा चिटफंड कांड में राजनीतिज्ञों से लेकर कई प्रभावशाली युक्त हैं. निवेशकों को 18 फीसदी ब्याज देने का लोभ दिया गया था. सारधा के प्रति लोगों में विश्वासनीयता पैदा करने के लिए राजनीतिज्ञ व प्रभावशाली लोगों को इस्तेमाल किया गया था.