श्रीहरि सत्संग समिति के नवाह्न पारायण की तैयारियां जोरों पर
कोलकाता. श्रीहरि सत्संग समिति के तत्वावधान में 8 जनवरी से शहीद मीनार मैदान में होनेवाले श्रीरामचरित मानस के नवाह्न पारायण की तैयारियां जोरों पर हैं. इस आशय की जानकारी देते हुए संस्था के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सजन कुमार बंसल ने बताया कि संस्था द्वारा प्रशिक्षित 108 वनवासी कथाकारों के श्रीमुख से नवाह्न पारायण का विशाल […]
कोलकाता. श्रीहरि सत्संग समिति के तत्वावधान में 8 जनवरी से शहीद मीनार मैदान में होनेवाले श्रीरामचरित मानस के नवाह्न पारायण की तैयारियां जोरों पर हैं. इस आशय की जानकारी देते हुए संस्था के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सजन कुमार बंसल ने बताया कि संस्था द्वारा प्रशिक्षित 108 वनवासी कथाकारों के श्रीमुख से नवाह्न पारायण का विशाल आयोजन स्वामी श्री रामसुखदास जी महाराज के कृपापात्र संत नवलराम जी एवं ब्रह्मचारी शिक्तराम जी के सानिध्य में होगा. आयोजन को लेकर रविवार को एकल भवन में हुई बैठक में संस्था के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सजन कुमार बंसल, मांगीलाल जैन, कोलकाता चैप्टर अध्यक्ष रतनलाल पारख, रमेश सरावगी, मंत्री बुलाकीदास मिमानी, स्वागत समिति अध्यक्ष विजय गाड़ोदिया, मंत्री प्रदीप बंसल, महिला समिति अध्यक्ष मधु भगत, सुभाष मुरारका, विजय माहेश्वरी, चंद्र मोहन अग्रवाल, महेश भुवालका, विद्यासागर मंत्री सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे.