कोलकाता : बेंगलूरु में रविवार को हुए विस्फोट के बाद कोलकाता पुलिस को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है. यह जानकारी एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने दी. पुलिस आयुक्त सुरजीत कार पुरकायस्थ ने पीटीआई.. भाषा को बताया, ‘‘ बेंगलुरु में विस्फोट के बाद पुलिस को सतर्क किया गया है.’’
उनसे पूछा गया था कि क्या बेंगलूरु विस्फोट के बाद कोई हाई अलर्ट जारी किया गया है तो पुलिस आयुक्त ने कहा, ‘‘ हमारे बल हमेशा सतर्क रहते हैं और हाई अलर्ट जारी करने की ऐसी कोई प्राणाली नहीं है. हमने उन्हें सतर्क किया है और अब वे अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं.’’
गौरतलब है कि आज रात बेंगलूरु की व्यस्त सडक पर प्रसिद्ध रेस्तरां के सामने आईईडी से किए एक विस्फोट में एक महिला की मौत हो गई जबकि एक शख्स जख्मी हो गया.