सिलीगुड़ी: तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष तथा उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने आने वाले सिलीगुड़ी नगर निगम के चुनाव में जीत की उम्मीद जतायी है और कहा है कि जिस प्रकार से सिलीगुड़ी में विकास के काम हो रहे हैं, इससे यहां के लोग नगर निगम के चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को ही जीत दिलायेंगे. श्री देव यहां सिलीगुड़ी मैराथन के शुरूआत की औपचारिक घोषणा के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे. श्री देव ने सिलीगुड़ी में भाजपा की लहर होने से साफ इंकार कर दिया.
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह बंगाल है, गुजरात नहीं. बंगाल के लोग भाजपा को एक इंच भी जमीन नहीं देंगे. लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में आये परिणाम से भी यह स्पष्ट हो गया है. लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी की बड़े पैमाने पर लहर थी. देशभर में भाजपा की जीत हुई, लेकिन बंगाल के लोगों ने भाजपा को नकार दिया. आगामी नगरपालिका चुनावों में भी भाजपा बुरी तरह से पिटेगी.
श्री देव ने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव में सिलीगुड़ी के 47 वार्डो में से 21 वार्डो में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार वाइचुंग भुटिया को बढ़त मिली थी. गोजमुमो तथा केपीपी के समर्थन के बाद भी भाजपा उम्मीदवार एसएस अहलुवालिया सिर्फ 19 वार्डो में ही बढ़त बनाने में सफल हुए थे. वाम मोरचा उम्मीदवार को सात वार्डो में बढ़त मिली थी, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार किसी भी वार्ड में बढ़त नहीं बना पाये थे. यह स्थिति तब थी जब पूरे देश में मोदी की लहर थी. लोकसभा चुनाव के बाद से लेकर अब तक स्थिति में काफी बदलाव हो गया है. सिलीगुड़ी के लोग शहर के विकास के लिए तृणमूल कांग्रेस का मेयर और सिलीगुड़ी नगर निगम का बोर्ड बनाना चाहेंगे. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि स्वतंत्रता के बाद से सिलीगुड़ी में इतना विकास नहीं हुआ, जितना कि पिछले चार वर्षो में राज्य की तृणमूल सरकार के नेतृत्व में हुआ है.
उन्होंने सिलीगुड़ी में विभिन्न विकास योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि राज्य में तृणमूल की सरकार है, तो स्वाभाविक तौर पर सिलीगुड़ी नगर निगम में भी तृणमूल कांग्रेस के बोर्ड का गठन होगा, तो विकास कार्यो को और अधिक गति मिलेगी. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस के नेतृत्व वाली पूर्व नगर निगम बोर्ड पर हमला करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने सिलीगुड़ी के विकास के लिए 70 करोड़ रुपये दिये थे. इस पैसे का किस मद में इस्तेमाल हुआ, इसकी कोई जानकारी पूर्व बोर्ड ने नहीं दी. श्री देव ने कहा कि हालांकि अभी सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव की घोषणा अभी नहीं हुई है, फिर भी उनकी पार्टी अभी से ही चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. विभिन्न वार्डो में उम्मीदवारों के नामों पर विचार-विमर्श जारी है. चुनाव के घोषणा होते ही पार्टी सबसे पहले उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी.