तृणमूल ने सतर्क किया साधन पांडे को
कोलकाता. यादवपुर विश्वविद्यालय मामले में अपने विवादित बयान के बाद मंत्री साधन पांडे को तृणमूल कांग्रेस ने सतर्क किया है. साधन पांडे ने पार्टी की नीति को परे रख कर नाम न लेते हुए यादवपुर विश्वविद्यालय के कुलपति को इस्तीफा देने की सलाह दी थी. उनकी इस टिप्पणी के बाद तृणमूल नेतृत्व की स्थिति असहज […]
कोलकाता. यादवपुर विश्वविद्यालय मामले में अपने विवादित बयान के बाद मंत्री साधन पांडे को तृणमूल कांग्रेस ने सतर्क किया है. साधन पांडे ने पार्टी की नीति को परे रख कर नाम न लेते हुए यादवपुर विश्वविद्यालय के कुलपति को इस्तीफा देने की सलाह दी थी. उनकी इस टिप्पणी के बाद तृणमूल नेतृत्व की स्थिति असहज हो गयी थी. लिहाजा स्थिति से निबटने के लिए पार्टी ने साधन पांडे को सतर्क किया है. तृणमूल सूत्रों के मुताबिक सोमवार को साधन पांडे के साथ सुब्रत बक्सी ने बैठक की. दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई. सूत्रों के मुताबिक बैठक में मंत्री को बातचीत करते वक्त सतर्क रहने के लिए कहा गया है. इसके अलावा किसी प्रकार की शिकायत रहने पर उसे पार्टी के भीतर रह कर सुलझाने के लिए भी कहा गया है.