महिलाओं पर अत्याचार के खिलाफ निकला विशाल जुलूस
फोटो है कोलकाता. राज्य में जारी महिलाओं पर हो रहे अत्याचार एवं बलात्कार जैसी घटनाओं के खिलाफ एक बार फिर सैकड़ों की संख्या में महानगर में अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाएं सड़क पर उतरीं. फोरम फॉर आरटीआई एक्ट एंड एंटी करप्शन की चेयरपर्सन नाजिया इलाही खान के नेतृत्व में सोमवार को एक विशाल विरोध जुलूस कॉलेज […]
फोटो है कोलकाता. राज्य में जारी महिलाओं पर हो रहे अत्याचार एवं बलात्कार जैसी घटनाओं के खिलाफ एक बार फिर सैकड़ों की संख्या में महानगर में अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाएं सड़क पर उतरीं. फोरम फॉर आरटीआई एक्ट एंड एंटी करप्शन की चेयरपर्सन नाजिया इलाही खान के नेतृत्व में सोमवार को एक विशाल विरोध जुलूस कॉलेज स्क्वायर से निकाला गया. यह जुलूस महानगर के विभिन्न रास्तों से होते हुए धर्मतल्ला पहुंचा एवं सभा में बदल गया. फोरम की चेयरपर्सन नाजिया इलाही खान ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि राज्य की वर्तमान सरकार महिला अधिकार एवं महिला सुरक्षा के प्रति पूरी तरह से उदाहीन है. अपने को अल्पसंख्यक समुदाय का हितैषी कहने वाली वर्तमान सरकार महिलाओं को सुरक्षा व उनका अधिकार प्रदान करने में अक्षम रही है. अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाएं जहां पारिवारिक एवं सामाजिक अत्याचार की शिकार हंै, वहीं वे अपने अधिकार से भी वंचित हैं. समाज में उन्हें जो अधिकार मिलना चाहिए वह नहीं मिल रहा. साथ ही सरकार पूरी तरह से उदासीन होकर अत्याचार एवं उत्पीड़न की शिकार महिलाओं को न्याय दिलाने में पूरी तरह से असमर्थ है. अगर महिलाओं की स्थिति में सुधार नहीं हुआ एवं उन्हें उनका अधिकार नहीं मिला, तो फोरम की ओर से व्यापक आंदोलन छेड़ा जायेगा.