21 जुलाई के तृणणूल की सभा को ही निगम देगा मंजूरी
विक्टोरिया हाउस के सामने सिर्फ 21 जुलाई को सभा -सिर्फ तृणणूल कांग्रेस को सभा करने की निगम देगा मंजूरीकोलकाता. कोलकाता नगर निगम विक्टोरिया हाउस के सामने सिर्फ तृणमूल कांग्रेस को 21 जुलाई की सभा करने की अनुमति देगा. इसके अलावा कोई और राजनीतिक दल विक्टोरिया हाउस के समक्ष सभा नहीं कर सकेगा. कोलकाता नगर निगम […]
विक्टोरिया हाउस के सामने सिर्फ 21 जुलाई को सभा -सिर्फ तृणणूल कांग्रेस को सभा करने की निगम देगा मंजूरीकोलकाता. कोलकाता नगर निगम विक्टोरिया हाउस के सामने सिर्फ तृणमूल कांग्रेस को 21 जुलाई की सभा करने की अनुमति देगा. इसके अलावा कोई और राजनीतिक दल विक्टोरिया हाउस के समक्ष सभा नहीं कर सकेगा. कोलकाता नगर निगम के मेयर शोभन चटर्जी ने सोमवार को एमआइसी की बैठक के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हम कोलकाता को रैली या सभा का शहर नहीं बनाना चाहते हैं. 21 जुलाई की ऐतिहासिकता को देखते हुए और शहीदों की शहादत को सलाम करने के लिए सिर्फ 21 जुलाई की सभा की अनुमति निगम देगा. इसके अलावा धर्मतल्ला के इस्ट एस्प्लानेड रोड अर्थात सिद्धु कानू डोभर लेन में सिर्फ सीपीआइएम एवं रेड रोड के निकट नेताजी की प्रतिमा के निकट फारवर्ड ब्लॉक को सभा करने की अनुमति मिलेगी. कोलकाता नगर निगम का यह प्रशासनिक नियम है. आगामी मासिक अधिवेशन में इस निर्णय को पेश कर दिया जायेगा.