मोबाइल लेकर जेल में नहीं घुस पायेंगे कर्मचारी
कोलकाता: राज्य के मुख्यमंत्री मदन मित्रा के जेल हिरासत में जाने के बाद से जेल में सख्ती कड़ी कर दी गयी. जेल सूत्रों के मुताबिक अब वे पहले की तरह मोबाइल लेकर जेल में नहीं प्रवेश कर सकेंगे. जेल सूत्रों ने बताया कि जेल में काम करने वाले कर्मचारी पहले अपना मोबाइल साथ लेकर जेल […]
कोलकाता: राज्य के मुख्यमंत्री मदन मित्रा के जेल हिरासत में जाने के बाद से जेल में सख्ती कड़ी कर दी गयी. जेल सूत्रों के मुताबिक अब वे पहले की तरह मोबाइल लेकर जेल में नहीं प्रवेश कर सकेंगे.
जेल सूत्रों ने बताया कि जेल में काम करने वाले कर्मचारी पहले अपना मोबाइल साथ लेकर जेल के अंदर ड्यूटी करने जाते थे, लेकिन अब प्रवेश गेट के पास ही उनके पास से मोबाइल को जमा कर लिया जा रहा है. ड्यूटी खत्म कर वहां से घर लौटते समय उन्हें उनका मोबाइल वापस मिल रहा है. इस घटना कारण जेल कर्मियों में भी काफी असंतोष व्याप्त है.
वहीं, इस मामले में जेल के वरिष्ठ अधिकारी बताते है कि ऊपर से अधिकारियों के निर्देश पर ही जेल में अंदर मोबाइल ले जाने पर रोक लगायी गयी है.
काफी समय पहले भी यह रोक था, लेकिन बाद में इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जा रहा था, लेकिन मंत्री के जेल में मौजूद होने के कारण इस तरह की सख्ती बरती जा रही है. ज्ञात हो कि इसके पहले भी अलीपुर जेल में काफी बार जेल कर्मियों के ऊपर कैदियों के साथ उनके परिवार के सदस्यों की बात कराने का आरोप लग चुका है. इसके पहले कैदियों के पास उनके सेल में रुपये पहुंचा देने का भी आरोप लग चुका है. मंत्री की मौजूदगी में इस तरह की घटना नहीं घटे, इसके कारण सख्ती बरती जा रही है.