भाजपा नेता ने ममता के खिलाफ अभद्र भाषा के लिए माफी मांगी
कोलकाता: भाजपा के एक नेता ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ ‘असंसदीय भाषा’ प्रयोग करने के लिए पार्टी की तरफ से कारण बताओ नोटिस जारी करने के बाद माफी मांगी है. पुरुलिया के झालदा में एक बैठक में भाजपा के जिला प्रभारी श्यामपद मंडल ने मुख्यमंत्री के खिलाफ असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल […]
कोलकाता: भाजपा के एक नेता ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ ‘असंसदीय भाषा’ प्रयोग करने के लिए पार्टी की तरफ से कारण बताओ नोटिस जारी करने के बाद माफी मांगी है. पुरुलिया के झालदा में एक बैठक में भाजपा के जिला प्रभारी श्यामपद मंडल ने मुख्यमंत्री के खिलाफ असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल किया था.
राज्य भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा कि उन्होंने श्यामपद मंडल को एक कारण बताओ नोटिस जारी किया जिसके बाद उन्होंने माफी मांगी.
श्री सिन्हा ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है और ऐसा नहीं होना चाहिए. उन्हें फिर ऐसा नहीं दोहराने की चेतावनी दी गयी है. उन्होंने कहा कि वह निजी तौर पर सभी महिलाओं और मुख्यमंत्री से भी माफी मांगते हैं. तृणमूल कार्यकर्ताओं का हाथ काट देने की धमकी के चलते भाजपा के वीरभूम जिले के अध्यक्ष दूधकुमार मंडल के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज करने के बाद यह घटना हुई है. दूधकुमार मंडल ने पिछले सप्ताह धमकी दी थी कि तृणमूल कांग्रेस छोड़ने वाले भाजपा कार्यकर्ता को सताया गया तो तृणमूल कार्यकर्ताओं के हाथ काट दिए जाएंगे. पार्टी से कारण बताओ नोटिस जारी किये जाने के बाद उन्होंने भी माफी मांगी थी.