विवाहिता से दुष्कर्म, एक गिरफ्तार
कोलकाता : हसनाबाद थाना के खापुकुर गांव में एक विवाहिता से दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया. उसका नाम हबीबर मोल्ला है. यह घटना सोमवार रात हुई. बताया जाता है कि उसका पति घर पर नहीं था. आरोप है कि वह घर में घुस कर उक्त महिला के साथ […]
कोलकाता : हसनाबाद थाना के खापुकुर गांव में एक विवाहिता से दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया. उसका नाम हबीबर मोल्ला है. यह घटना सोमवार रात हुई. बताया जाता है कि उसका पति घर पर नहीं था. आरोप है कि वह घर में घुस कर उक्त महिला के साथ दुष्कर्म किया. पीडि़ता ने घटना की शिकायत हसनाबाद थाने में दर्ज करायी गयी थी, पुलिस ने उक्त शिकायत के आधार पर हबीबर मोल्ला को गिरफ्तार किया.