एसयूसीआइ ने किया ट्रेन अवरोध

कोलकाता. ऑफिस टाइम में ट्रेनों की संख्या बढ़ाने एवं नयी लोकल ट्रेनों को चालू करने की मांग पर एसयूसीआइ ने सियालदह दक्षिण के कैनिंग, लक्ष्मीकांतपुर एवं डायमंड हार्बर शाखा पर ट्रेन अवरोध किया. मंगलवार सवेरे दस बजे से एसयूसीआइ के सैकड़ों समर्थकों ने कैनिंग, घुटियारी शरीफ, जयनगर, मगराहटा, बारुईपुर आदि स्टेशनों पर अवरोध शुरू किया, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 6:02 PM

कोलकाता. ऑफिस टाइम में ट्रेनों की संख्या बढ़ाने एवं नयी लोकल ट्रेनों को चालू करने की मांग पर एसयूसीआइ ने सियालदह दक्षिण के कैनिंग, लक्ष्मीकांतपुर एवं डायमंड हार्बर शाखा पर ट्रेन अवरोध किया. मंगलवार सवेरे दस बजे से एसयूसीआइ के सैकड़ों समर्थकों ने कैनिंग, घुटियारी शरीफ, जयनगर, मगराहटा, बारुईपुर आदि स्टेशनों पर अवरोध शुरू किया, जो ग्यारह बजे तक चला. दफ्तार जाने का समय होने के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई. बारूईपुर स्टेशन पर ट्रेन अवरोध का नेतृत्व कर रहे एसयूसीआइ के पूर्व सांसद तरुण मंडल ने कहा कि ऑफिस टाइम पर ट्रेनों में काफी भीड़ होती है. दिनों दिन यह भीड़ बढ़ती ही जा रही है. इसके बावजूद उस व्यस्त समय में कैनिंग, डायमंड हार्बर एवं लक्ष्मीकांतपुर शाखा में एक घंटे के अंतराल पर ट्रेन चलती है. हमारी मांग है कि ऑफिस टाइम पर आधे घंटे के अंतराल से ट्रेन चलायी जाये. साथ ही जयनगर, मगराहाट व घुटियारी शरीफ से लोकल ट्रेनें चालू हों. नामखाना व गंदखाली तक ट्रेन विस्तारीकरण का काम जल्द पूरा करना, सभी प्लेटफॉर्म की लंबाई बढ़ाने की भी मांग की गयी. ताकि 12 बोगी की ट्रेनों में यात्रियों को चढ़ने व उतरने में दिक्कत न हो. श्री मंडल ने कहा कि आज का यह आंदोलन प्रतिकात्मक है. अगर रेलवे प्रशासन ने हमारी मांगें पूरी नहीं की, तो लगातार ट्रेन अवरोध किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version