गहनों के दुकान में चोरी
कोलकाता : रात के अंधेरे में अपराधियों ने दक्षिण 24 परगना के मगराहाट थानांतर्गत महेशपुर के पेेलानहाट स्थित गहनों की दो दुकानों को लूट लिया. सोने व चांदी के गहने एवं अन्य मूल्यवान चीजों को मिला कर लाखों रुपये की लूट हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इलाके में पुष्प ज्वेलर्स एवं नस्कल ज्वेलर्स नामक […]
कोलकाता : रात के अंधेरे में अपराधियों ने दक्षिण 24 परगना के मगराहाट थानांतर्गत महेशपुर के पेेलानहाट स्थित गहनों की दो दुकानों को लूट लिया. सोने व चांदी के गहने एवं अन्य मूल्यवान चीजों को मिला कर लाखों रुपये की लूट हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इलाके में पुष्प ज्वेलर्स एवं नस्कल ज्वेलर्स नामक गहनों की दो दुकानें है. रोजाना की तरह सोमवार रात भी इन दोनों दुकान के मालिक अपनी-अपनी दुकान बंद कर घर चले गये. सबेरे जब दोनों दुकानदार अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो दुकान का शटर खुला हुआ पाया. दुकान के अंदर की आलमारी में पड़ी सभी कीमती चीजों पर अपराधियों ने हाथ साफ कर दिया था. ठंड के कारण लोगों को चोरी की इस घटना का पता ही नहीं चला. पुलिस घटना की जांच कर रही है.