मध्यमग्राम दुष्कर्म पीडि़ता की याद में आज शोक सभा

नीमतला घाट में होगी शोक सभाकोलकाता. सीटू समर्थित संगठन रोड ट्रांसपोर्ट फेडरेशन तथा टैक्सी वर्क्स यूनियन ने मध्यमग्राम दुष्कर्म कांड की मृत पीडि़ता की प्रथम वार्षिकी पर बुधवार को शोकसभा का आयोजन करने की घोषणा की है. राज्य के पूर्व मंत्री व वरिष्ठ सीटू नेता अनादि साहू ने बताया कि नीमतला घाट के पास शोकसभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 8:03 PM

नीमतला घाट में होगी शोक सभाकोलकाता. सीटू समर्थित संगठन रोड ट्रांसपोर्ट फेडरेशन तथा टैक्सी वर्क्स यूनियन ने मध्यमग्राम दुष्कर्म कांड की मृत पीडि़ता की प्रथम वार्षिकी पर बुधवार को शोकसभा का आयोजन करने की घोषणा की है. राज्य के पूर्व मंत्री व वरिष्ठ सीटू नेता अनादि साहू ने बताया कि नीमतला घाट के पास शोकसभा होगी. इसमें मृत पीडि़ता के पिता रमाकांत झा भी भाग लेंगे. इसके साथ ही सीटू नेता सुभाष मुखर्जी, राजदेव ग्वाला, इंटक नेता रमन पांडेय तथा एआइसीसीटीयू नेता दीवाकर भट्टाचार्य सहित अन्य श्रमिक संगठनों के नेता भी उपस्थित रहेंगे. श्री साहू ने कहा कि इस मामले में राज्य सरकार की भूमिका बहुत ही निंदनीय रही है. पीडि़ता के शव को लेकर इसी नीमतला घाट में खींचतान की गयी थी. बिहार सरकार ने मृतका के पिता को नौकरी दी, लेकिन बंगाल में उसे बिहार जाने की धमकी मिल रही थी. सीटू नेता प्रमोद झा ने कहा कि इस मामले में बारासात की फास्ट ट्रैक अदालत ने पांच लोगों को सजा सुनायी है. बैरकपुर की अदालत में दो के खिलाफ मामला चल रहा है. उन्होंने कहा कि पूरे प्रकरण में सरकार की भूमिका बहुत ही निंदनीय है. खास कर टैक्सी चालकों के प्रति सरकार का रवैया बहुत ही नकारात्मक है.

Next Article

Exit mobile version