एक किलो सोना के साथ विमान यात्री गिरफ्तार
जब्त सोने की कीमत 29 लाख रुपयेकोलकाता. कोलकाता एयरपोर्ट से कस्टम ने सोमवार देर रात एक किलो 70 ग्राम सोना के साथ एक विमान यात्री को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार विमान यात्री का नाम किशोर कुमार जयंती लाल (35) बताया गया है. वह दक्षिण भारत के चेन्नई का रहनेवाला है. जब्त सोने की कीमत 29 लाख […]
जब्त सोने की कीमत 29 लाख रुपयेकोलकाता. कोलकाता एयरपोर्ट से कस्टम ने सोमवार देर रात एक किलो 70 ग्राम सोना के साथ एक विमान यात्री को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार विमान यात्री का नाम किशोर कुमार जयंती लाल (35) बताया गया है. वह दक्षिण भारत के चेन्नई का रहनेवाला है. जब्त सोने की कीमत 29 लाख 22 हजार रुपये है. एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक वह सोमवार देर रात एयर एशिया के विमान से मलयेशिया के कुवाल्लमपुर से आया था. कस्टम को चकमा देकर बाहर निकलने के लिए उसने सोने को काफी चलाकी के साथ अपने शरीर में छिपा रखा था, लेकिन कस्टम के अति संवेदनशील मेटल डिटेक्टर मशीन ने उसे पकड़ लिया. कस्टम के अधिकारियों ने रोक कर उसकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान पाया गया कि उसने कई सोने कीचैन को अपने पैर की थाई में लपेट रखा है. इसके साथ उसके बेल्ट का बकल भी वजनदार सोने का था, लेकिन पकड़ में नहीं आने के लिए उसने बकल को काले रंग से रंग दिया था. कस्टम ने तलाशी के बाद उसके पास से एक किलो 70 गाम सोना बरामद किया.