राज्य में आर्सेनिक मुक्त पानी पहुंचाने की पहल
कोलकाता. राज्य के लोगों को आर्सेनिक मुक्त पानी पहुंचाने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने यूनिसेफ, स्वीडन की केटीएच, रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी व आइआइटी खड़गपुर के साथ समझौता किया है. ये सभी संस्थाएं मिल कर बंगाल में आर्सेनिक प्रभावित क्षेत्रों में लोगों तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने के लिए तकनीकी मदद करेंगी. यह जानकारी मंगलवार […]
कोलकाता. राज्य के लोगों को आर्सेनिक मुक्त पानी पहुंचाने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने यूनिसेफ, स्वीडन की केटीएच, रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी व आइआइटी खड़गपुर के साथ समझौता किया है. ये सभी संस्थाएं मिल कर बंगाल में आर्सेनिक प्रभावित क्षेत्रों में लोगों तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने के लिए तकनीकी मदद करेंगी. यह जानकारी मंगलवार को राज्य के नागरिक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने दी. उन्होंने बताया कि यह विभाग यूनिसेफ व अन्य संस्थानों के साथ मिल कर इस ओर कार्य करेगा. इस योजना को कार्यान्वित करने के लिए केजी नाथ के नेतृत्व में नौ सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है, जो पूरी योजना पर नजर रखेगी.