डीप सी पोर्ट के लिए सात जनवरी को होगा समझौता

केंद्र व राज्य सरकार के बीच होगा करारपोर्ट के निर्माण पर खर्च होंगे 12350 करोड़ रुपयेकोलकाता. दक्षिण 24 परगना के सागर में डीप सी पोर्ट को लेकर केंद्र सरकार ने भी अपनी कवायदें शुरू कर दी हैं. इस संबंध में मंगलवार को केंद्रीय जहाज रानी मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि वह सात जनवरी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 9:03 PM

केंद्र व राज्य सरकार के बीच होगा करारपोर्ट के निर्माण पर खर्च होंगे 12350 करोड़ रुपयेकोलकाता. दक्षिण 24 परगना के सागर में डीप सी पोर्ट को लेकर केंद्र सरकार ने भी अपनी कवायदें शुरू कर दी हैं. इस संबंध में मंगलवार को केंद्रीय जहाज रानी मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि वह सात जनवरी को कोलकाता आ रहे हैं और इसी समय सागर में डीप सी पोर्ट के निर्माण को लेकर केंद्र व राज्य सरकार के बीच समझौता होगा. उन्होंने कहा कि इस योजना को लेकर राज्य सरकार से अधिक केंद्र सरकार विचार कर रही है, इसलिए पूर्वी भारत में औद्योगिक विकास की गति को और तेज करने के लिए केंद्र सरकार ने डीप सी पोर्ट को बेहतर तरीके से तैयार करने का फैसला किया है. उन्होंने बताया कि इसकी समीक्षा अंतरराष्ट्रीय स्तर की सलाहकार कंपनी के माध्यम से करायी जा रही है, अगले तीन महीने के अंदर रिपोर्ट मिलते ही आगे की कार्रवाई शुरू की जायेगी. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्री महानगर के दौरे पर आये थे और इस दौरान उन्होंने यहां करीब 31 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं को मंजूरी दी थी. इसमें 12350 करोड़ रुपये की डीप सी पोर्ट की योजना भी शामिल है. इस बैठक के दौरान ही मुख्यमंत्री ने उनसे सात-आठ जनवरी को यहां आयोजित होनेवाले विश्व बंग सम्मेलन का उद्घाटन करने आमंत्रण दिया था. उन्होंने सीएम के इस आवेदन को स्वीकार लिया है और इसी दौरान सात जनवरी को केंद्र व राज्य सरकार के बीच योजना को लेकर समझौता करने का फैसला किया है.

Next Article

Exit mobile version