गणेश नारायण जी 102वीं पुण्यतिथि मनी
कोलकाता. श्री परमहंस पंडित गणेश प्रचार मंच व परमहंस गणेशजी चैरिटी ट्रस्ट की ओर से परमहंस गणेश नारायण पंडित जी की 102वीं पुण्यतिथि पर श्री मैढ़ क्षत्रिय सभा भवन में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर पंडित जी की मनमोहन झांकी एवं भजनों का आयोजन देवेंद्र बैगानी द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम […]
कोलकाता. श्री परमहंस पंडित गणेश प्रचार मंच व परमहंस गणेशजी चैरिटी ट्रस्ट की ओर से परमहंस गणेश नारायण पंडित जी की 102वीं पुण्यतिथि पर श्री मैढ़ क्षत्रिय सभा भवन में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर पंडित जी की मनमोहन झांकी एवं भजनों का आयोजन देवेंद्र बैगानी द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम का उदघाटन पुरुषोत्तम सिंघानिया ने किया. इस मौके पर राज्य पुलिस के आइजी शशि कांत पुजारी, प्रवीण सुल्तानिया, राधेश्याम संघई, अरुण सिंघानिया, नथमल भीमराजका, सुनील बगडि़या, सुरेश रुथला, रमेश रुथला, रवींद्र रुथला, विमल शेखावत, वेद प्रकाश जोशी, वीरेंद्र शर्मा, सुभाष मेहरा व किशोर पुजारी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे.