मोहनलाल दुजारी की स्मृति में धार्मिक अनुष्ठान

कोलकाता. नागरिक स्वास्थ्य के पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय मोहनलाल दुजारी की पुण्य स्मृति में 3 से 9 जनवरी तक लगातार धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम आयोजित होंगे. कार्यक्रम संयोजक महावीर प्रसाद रावत के अनुसार 3 व 4 जनवरी को रवींद्र सरणी स्थित जमुना भवन, पुष्कर सभागार में महान धार्मिक कथा नानी बाई रो मायरो का आयोजन होगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 10:03 PM

कोलकाता. नागरिक स्वास्थ्य के पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय मोहनलाल दुजारी की पुण्य स्मृति में 3 से 9 जनवरी तक लगातार धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम आयोजित होंगे. कार्यक्रम संयोजक महावीर प्रसाद रावत के अनुसार 3 व 4 जनवरी को रवींद्र सरणी स्थित जमुना भवन, पुष्कर सभागार में महान धार्मिक कथा नानी बाई रो मायरो का आयोजन होगा. दोनों ही दिन अपराह्न 2 बजे से सायं 7 बजे तक आयोजित होने वाले इस कथा आयोजन में जोधपुर के संत श्री मुरलीधरजी महाराज भक्तों को नरसी भगत और नानी बाई पर श्रीकृष्ण की कृपा का अमृत रसपान करायेंगे. 5 जनवरी से 9 जनवरी तक बिन्नानी भवन सभागार में अपरान्ह 3 बजे से सायं 7 बजे तक मानस हनुमंत कथा आयोजित होगी. मायरा के मुख्य यजमान नरेश जालान व हनुमंत कथा के मुख्य यजमान अशोक तोदी व दैनिक यजमान प्रह्लाद राय अग्रवाल, विश्वनाथ सेकसरिया, विमल दीवान, प्रमोद गाडिया व विजय गुजरवासिया हैं. इस कथा आयोजन में अन्य समाजसेवियों, उद्योगपतियों व राजनेताओं का भी सहयोग मिल रहा है. संघ के प्रधान मंत्री सुरेंद्र कुमार अग्रवाल ने धार्मिक अनुष्ठानों की इस श्रृंखला में सभी लोगों से सम्मिलित होकर दुजारीजी के प्रति अपनी सद््भावना प्रकट करने का आह्वान किया.

Next Article

Exit mobile version