शिक्षिका की बैग छिनताई
कोलकाता. हासनाबाद-बारासात लाइन में कांकड़ा-मिर्जानगर स्टेशन के नजदीक बुधवार सुबह एक छिनताइबाज ट्रेन के डिब्बे से एक महिला का बैग छीन कर फरार हो गया. बैग में एक सोने की चेन, नकद 15 हजार नकद रुपये और कीमती मोबाइल था. रेल पुलिस ने बताया कि बशीरहाट के ग्वालपोता गांव की रहनेवाली मिनती दास संडालिया गांव […]
कोलकाता. हासनाबाद-बारासात लाइन में कांकड़ा-मिर्जानगर स्टेशन के नजदीक बुधवार सुबह एक छिनताइबाज ट्रेन के डिब्बे से एक महिला का बैग छीन कर फरार हो गया. बैग में एक सोने की चेन, नकद 15 हजार नकद रुपये और कीमती मोबाइल था. रेल पुलिस ने बताया कि बशीरहाट के ग्वालपोता गांव की रहनेवाली मिनती दास संडालिया गांव की एक हाइस्कूल की शिक्षिका है. बुधवार सुबह वह बशीरहाट स्टेशन से डाउन हासनाबाद लोकल से मिर्जानगर गांव में अपने एक रिश्तेदार के घर जन्मदिन समारोह में शामिल होने के लिए जा रही थी. कांकड़ा-मिर्जानगर स्टेशन के नजदीक ट्रेन के रुकते ही शिक्षिका उतरने के लिए गेट के नजदीक चली आयी, तभी एक युवक उनका बैग छीन कर भाग गया. महिला ने घटना की शिकायत बशीरहाट जीआरपी में दर्ज करायी.