हावड़ा. हावड़ा के सांकराइल थाने की पुलिस ने धूलागढ़ ट्रक टर्मिनल से 254 बोरी प्रतिबंधित चाइनीज लहसुन जब्त किया है. जब्त चाइनीज लहसुन की कीमत करीब साढ़े सात लाख बतायी जा रही है. पुलिस ने गोदाम के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह लहसुन चीन से भारत लाया जाता है. इस लहसुन की कलियां मोटी होती हैं. यह लहसुन कम कीमत पर खरीदा जाता है और भारत की मंडियों में ऊंचे दाम पर बेचा जाता है. जानकारों की मानें तो यह लहसुन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. बुधवार की रात करीब 12 बजे गुप्त सूत्रों से सूचना के आधार पर सांकराइल थाने की पुलिस ने धूलागढ़ ट्रक टर्मिनल पर छापा मारा. बताते हैं कि जब्त 254 बोरी में प्रत्येक का वजन करीब 18 किलो है. जानकारी के अनुसार चाइनीज लहसुन तस्करी कर भारत लाया जाता है. इस लहसुन की खेती में इस्तेमाल होनेवाले रसायन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है