गणेश टॉकिज के पास पथावरोध
फोटो है कोलकाता. केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के आह्वान पर बुधवार को गणेश टॉकिज के पास स्थानीय विधायक स्मिता बक्सी के नेतृत्व में पथावरोध किया गया. विधायक स्मिता बक्सी ने कहा कि केंद्र सरकार का यह अध्यादेश किसान विरोधी है. इस तृणमूल बरदाश्त नहीं करेगी. इसलिए आज […]
फोटो है कोलकाता. केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के आह्वान पर बुधवार को गणेश टॉकिज के पास स्थानीय विधायक स्मिता बक्सी के नेतृत्व में पथावरोध किया गया. विधायक स्मिता बक्सी ने कहा कि केंद्र सरकार का यह अध्यादेश किसान विरोधी है. इस तृणमूल बरदाश्त नहीं करेगी. इसलिए आज गिरीश पार्क से एक जुलूस निकाल विरोध प्रदर्शन किया गया. इसमें नॉर्थ कोलकाता तृणमूल युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सोमो बक्सी, तृणमूल नेता अशोक झा, अशोक ओझा, अवधेश सिंह, पवन शर्मा, समीर देवनाथ, मंसूर हसन सहित अन्य नेताओं ने भाग लिया. इसके अलावा मालापाड़ा मोड़ पर तृणमूल नेता अंजन गांगुली एवं वरुण मल्लिक के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया. इसमें पूर्व विधायक संजय बक्सी, विधायक स्मिता बक्सी, सोमो बक्सी, आलोकेश गांगुली, देवेंद्र सिंह, गंगा सागर पांडेय, संतोष माली, सुमित शर्मा, इंद्र बाला आचार्य, दीपक माली, मनोज सिंह, संदीप सिंह, उत्तम सोनकर, दीप सोनकर, संजय पोद्दार, विनोद दूबे, सुकांत, सोनू मिश्रा, योगेश शर्मा, डब्लू चौधरी सहित अन्य लोगों ने भाग लिया.