प्रशासनिक कैलेंडर को लेकर मुख्य सचिव ने की बैठक
अगले एक वर्ष की योजनाओं का तैयार हुआ खाका कोलकाता. पश्चिम बंगाल सरकार ने यहां सभी विभागों के अंतर्गत चल रही योजनाओं पर नजर रखने के लिए प्रशासनिक कैलेंडर लांच किया था. इसके लांच के एक वर्ष पूरे हो गये हैं. अब राज्य सरकार वर्ष 2015 के लिए भी सभी विभागों के कार्यों को सुनिश्चित […]
अगले एक वर्ष की योजनाओं का तैयार हुआ खाका कोलकाता. पश्चिम बंगाल सरकार ने यहां सभी विभागों के अंतर्गत चल रही योजनाओं पर नजर रखने के लिए प्रशासनिक कैलेंडर लांच किया था. इसके लांच के एक वर्ष पूरे हो गये हैं. अब राज्य सरकार वर्ष 2015 के लिए भी सभी विभागों के कार्यों को सुनिश्चित कर देना चाहती है. इस संबंध में राज्य के मुख्य सचिव संजय मित्रा ने बुधवार को राज्य सचिवालय में उच्चस्तरीय बैठक की. गौरतलब है कि मुख्य सचिव ने सभी विभागों के सचिवों को वर्ष 2014 में उनके विभाग द्वारा क्रियान्वित की गयी योजनाओं के बारे में रिपोर्ट मांगी थी और साथ ही नये वर्ष में कंपनियों ने क्या योजना बनायी है, इसे लेकर भी रिपोर्ट देने को कहा था. सभी विभागों ने इस संबंध में रिपोर्ट सौंप दी है, जिसे लेकर बुधवार को चर्चा की गयी.