विमान ने लिखा पीएम व सीएम को पत्र
कोलकाता. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को राष्ट्रीय देश प्रेम दिवस घोषित किये जाने की मांग को लेकर राज्य मेें वाम मोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र भेजा है. जानकारी के मुताबिक, पत्र में श्री बसु ने कहा है कि देश की आजादी में नेताजी […]
कोलकाता. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को राष्ट्रीय देश प्रेम दिवस घोषित किये जाने की मांग को लेकर राज्य मेें वाम मोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र भेजा है. जानकारी के मुताबिक, पत्र में श्री बसु ने कहा है कि देश की आजादी में नेताजी की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रही है. उन्हें न्यायोचित सम्मान उचित है. ध्यान रहे कि इस मांग को लेकर फॉरवर्ड ब्लॉक ने पहले ही देशव्यापी आंदोलन की घोषणा की है. केंद्र सरकार यदि जल्द इस विषय पर ठोस कदम नहीं उठायेगी, तो फारवर्ड ब्लॉक की ओर से 12 से 21 जनवरी तक बंगाल समेत देश भर में आंदोलन किये जाने की घोषणा की गयी है.