सारधा मामले में अब व्यापारी अरुण पोद्दार पहुंचे सीबीआइ दफ्तर
कोलकाता. सारधा मामले की जांच में हाल ही में सीबीआइ ने नाट्यकार शुभप्रसन्ना से पूछताछ की थी. उनके बयान के आधार पर महानगर के व्यापारी अरुण पोद्दार को सीबीआइ ने पूछताछ के लिए बुलाया था. इसी के तहत बुधवार को सीबीआइ अधिकारियों ने तकरीबन दो घंटे तक अरुण से पूछताछ की. सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक […]
कोलकाता. सारधा मामले की जांच में हाल ही में सीबीआइ ने नाट्यकार शुभप्रसन्ना से पूछताछ की थी. उनके बयान के आधार पर महानगर के व्यापारी अरुण पोद्दार को सीबीआइ ने पूछताछ के लिए बुलाया था. इसी के तहत बुधवार को सीबीआइ अधिकारियों ने तकरीबन दो घंटे तक अरुण से पूछताछ की. सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक अरुण पोद्दार ने देब कृपा व्यापार प्राइवेट लिमिटेड नामक एक कंपनी खोली थी. जिसमें ऐखोन समय चैनल की शुरुआत करने की उनका प्लानिंग थी. बाद में उन्होंने शुभप्रसन्ना को इस चैनल को बेच दिया था. इसी चैनल का हस्तानांतरण सुदीप्त सेन के पास किया गया. सीबीआइ अधिकारियों का कहना है कि कितने रुपये में अपनी कंपनी देबकृपा व्यापार प्राइवेट लिमिटेड को उन्होंने शुभप्रसन्ना को बेचा था. जिसे बाद में सुभप्रसन्ना ने सुदीप्त सेन को काफी ज्यादा रुपये में बेच दिया. सीबीआइ अधिकारी बताते है कि पूछताछ में अरुण पोद्दार से मिली जानकारी में चैनल को बेचने के जो आंकड़े उनके पास आये है, सुभप्रसन्ना से पूछताछ में चैनल को खरीदने का आंकड़ा अलग है. लिहाजा फिर से दोनों को सामने बिठा कर पूछताछ की जा सकती है. सीबीआइ अधिकारियों को अरुण पोद्दार ने चैनल हस्तानांतरण को लेकर कुछ कागजात भी सौंपे है, जिसकी जांच की जा रही है. अधिकारियों की मानें तो अरुण पोद्दार के बयान के बाद जल्द ही सीबीआइ फिर से सुभप्रसन्ना से पूछताछ करने की तैयारी कर रही है.