आइपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला
कोलकाता. राज्य सरकार ने एक बार फिर यहां के कई आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया है और साथ ही कई अधिकारियों की पदोन्नति भी की है. जानकारी के अनुसार, एसएस दत्ता को संयुक्त कोलकाता पुलिस आयुक्त पीआरबी, डी राय को मानव अधिकार विभाग का एडीजी, आर शिव कुमार को अतिरिक्त कोलकाता पुलिस आयुक्त 4, एलएन […]
कोलकाता. राज्य सरकार ने एक बार फिर यहां के कई आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया है और साथ ही कई अधिकारियों की पदोन्नति भी की है. जानकारी के अनुसार, एसएस दत्ता को संयुक्त कोलकाता पुलिस आयुक्त पीआरबी, डी राय को मानव अधिकार विभाग का एडीजी, आर शिव कुमार को अतिरिक्त कोलकाता पुलिस आयुक्त 4, एलएन मीणा को संयुक्त कोलकाता पुलिस (स्थापना), रणवीर कुमार को आर्म पुलिस का एडीजी, खली को आइजी दक्षिण, शेख गजमेर को डीआइजी मुख्यालय व संजय सिंह को आइजी (सीआइडी) बनाया गया है.