बड़ाबाजार में कार के धक्के से राहगीर घायल
कोलकाता. बड़ाबाजार में कार के धक्के से एक राहगीर घायल हो गया. घटना खागड़ापट्टी में सुबह नौ बजे के करीब घटी. उसका नाम दिलीप सिंह कोठारी (57) है. वह एनएस रोड का रहनेवाला है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि 62/1 एनएस रोड के पास खागड़ा पट्टी में कार के चपेट में वह आ […]
कोलकाता. बड़ाबाजार में कार के धक्के से एक राहगीर घायल हो गया. घटना खागड़ापट्टी में सुबह नौ बजे के करीब घटी. उसका नाम दिलीप सिंह कोठारी (57) है. वह एनएस रोड का रहनेवाला है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि 62/1 एनएस रोड के पास खागड़ा पट्टी में कार के चपेट में वह आ गया. जिसके बाद उसे घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया.