विक्टोरिया जूट मिल में उत्पादन शुरू
हुगली : भद्रेश्वर में स्थित विक्टोरिया जूट मिल बुधवार से खुल गया. यह मिल आठ नवंबर से बंद था. मिल के सीईओ आरके सिंह ने बताया कि बुधवार को करीब 700-800 मजदूर काम पर आये हैं. इस मिल में करीब 5000 श्रमिक हैं. हालांकि यह कारखाना बुधवार को खुल गया है, लेकिन इसमें उत्पादन छह […]
हुगली : भद्रेश्वर में स्थित विक्टोरिया जूट मिल बुधवार से खुल गया. यह मिल आठ नवंबर से बंद था. मिल के सीईओ आरके सिंह ने बताया कि बुधवार को करीब 700-800 मजदूर काम पर आये हैं. इस मिल में करीब 5000 श्रमिक हैं. हालांकि यह कारखाना बुधवार को खुल गया है, लेकिन इसमें उत्पादन छह जनवरी से शुरू होगा.