दिसंबर में टीवीएस की बिक्री में 20 फीसदी का इजाफा
कोलकाता. टीवीएस मोटर कंपनी ने दिसंबर माह में बिक्री में 20 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है. दिसंबर, 2013 में 159,495 इकाइयों की बिक्री हुई थी, जो दिसंबर 2014 में बढ़ कर 191,880 इकाई हो गयी. कुल दो पहिये वाहन में 19 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गयी. दिसंबर 2013 में 153,358 इकाई से बिक्री […]
कोलकाता. टीवीएस मोटर कंपनी ने दिसंबर माह में बिक्री में 20 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है. दिसंबर, 2013 में 159,495 इकाइयों की बिक्री हुई थी, जो दिसंबर 2014 में बढ़ कर 191,880 इकाई हो गयी. कुल दो पहिये वाहन में 19 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गयी. दिसंबर 2013 में 153,358 इकाई से बिक्री बढ़ कर दिसंबर 2014 में 181,994 हो गयी. स्कूटर में 25 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गय. यह दिसंबर 2013 में 41,817 से बढ़ कर दिसंबर 2014 में 52,411 हो गयी. मोटरसाइकिल की बिक्री में 22 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गयी. दिसंबर 2013 मेें 57,576 इकाई से बढ़ कर दिसंबर, 2014 में 70,188 हो गयी. इस अवधि में तीन पहिये तथा निर्यात में भी वृद्धि दर्ज की गयी.