कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस ने गुरुवार को दावा किया कि सारधा चिटफंड मामले की सीबीआइ जांच कर 2015 के निगम चुनाव तथा 2016 के विधानसभा चुनाव पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. तृणमूल कांग्रेस की 17वीं स्थापना दिवस के अवसर पर तपसिया स्थित पार्टी कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल राय ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव 2014 के तर्ज पर पार्टी को आम लोगों का जनमत मिलता रहेगा. 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने बड़ी संख्या की सीटों पर जीत हासिल की थी. उन्होंने कहा कि चाहे 2015 हो या 2016 बंगाल के लोग निश्चित रूप से ममता बनर्जी के साथ हैं. जिस तरह से अभी तक ममता बनर्जी के साथ थे. उल्लेखनीय है कि इससे पहले तृणमूल सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सारधा मामले की सीबीआइ जांच व तृणमूल नेताओं की गिरफ्तारी को राजनीतिक साजिश करार दिया था. श्री राय ने कहा कि इस मसले पर पहले ही चुनाव हो चुका है तथा लोगों की राय साफ है. इस मामले का चुनाव पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.
Advertisement
सारधा मामले का चुनाव पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा : मुकुल
कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस ने गुरुवार को दावा किया कि सारधा चिटफंड मामले की सीबीआइ जांच कर 2015 के निगम चुनाव तथा 2016 के विधानसभा चुनाव पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. तृणमूल कांग्रेस की 17वीं स्थापना दिवस के अवसर पर तपसिया स्थित पार्टी कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल राय ने दावा किया कि लोकसभा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement