शांति और सुरक्षा प्रदान करना होगा हमारा उपहार
फोटो है – सॉल्टलेक सीआरपीएफ कैंप में नववर्ष का जश्न कोलकाता. सॉल्टलेक के सीआरपीएफ कैंप में भी नव वर्ष के जश्न का आयोजन किया गया. बुधवार शाम से लेकर देर रात तक इस छावनी में सीआरपीएफ के वरिष्ट अधिकारी और जवान नव वर्ष के रंग में रंग गये एवं एक दूसरे को बधाई दी. सीआरपीएफ […]
फोटो है – सॉल्टलेक सीआरपीएफ कैंप में नववर्ष का जश्न कोलकाता. सॉल्टलेक के सीआरपीएफ कैंप में भी नव वर्ष के जश्न का आयोजन किया गया. बुधवार शाम से लेकर देर रात तक इस छावनी में सीआरपीएफ के वरिष्ट अधिकारी और जवान नव वर्ष के रंग में रंग गये एवं एक दूसरे को बधाई दी. सीआरपीएफ सिगनल रेंज के सेकेंड इन कमांड कमांडेंट विनय कुमार तिवारी ने नव वर्ष की बधाई देते हुए बताया कि आज सीआरपीएफ एवं जनता के बीच आपसी संबंध काफी अच्छे हुए हैं. सीआरपीएफ के लिए वर्ष 2015 काफी महत्वपूर्ण हैं. वर्ष 2014 से 2015 तक सीआरपीएफ 75वें वर्षगांठ वर्ष के रूप में पालन कर रहा है. इस वर्ष सीआरपीएफ की ओर से लगातार सेवा मूलक कार्य किये जायेंगे. कमांडेट तिवारी ने बताया कि सीआरपीएफ के अधिकारी और जवान, बंगाल की जनता की सुरक्षा एवं सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं. बंगाल की जनता को शांति एवं सुरक्षा प्रदान करना हमारा लक्ष्य है और यही हमारी तरफ से हमारी जनता को उपहार है. सीआरपीएफ को जनता और अधिक करीब से जाने एवं पुलिस एवं पब्लिक के संबंध और मधुर हों, इसी लक्ष्य को लेकर सीआरपीएफ आने वाले दिनों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करेगा.