स्टार थियेटर में होगा नाटकों का मंचन
कोलकाता. ऐतिहासिक स्टार थियेटर में अब नाटकों का भी मंचन किया जायेगा. कोलकाता नगर निगम से मिली जानकारी के अनुसार स्टार थियेटर में शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को नाटकों का मंचन करने की इजाजत दी जायेगी. पर शर्त यह होगी कि प्रदर्शित की जाने वाले नाटक लोक संस्कृति से जुड़े हुए होने चाहिए. इसके साथ […]
कोलकाता. ऐतिहासिक स्टार थियेटर में अब नाटकों का भी मंचन किया जायेगा. कोलकाता नगर निगम से मिली जानकारी के अनुसार स्टार थियेटर में शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को नाटकों का मंचन करने की इजाजत दी जायेगी. पर शर्त यह होगी कि प्रदर्शित की जाने वाले नाटक लोक संस्कृति से जुड़े हुए होने चाहिए. इसके साथ ही रंगमंच के विकास के लिए अगर कोई नाट्य ग्रुप स्टार थियेटर में नाटकों के ऊपर कोई वर्कशॉप आयोजित करना चाहता है तो उसे मुफ्त में इसके आयोजन की इजाजत दी जायेगी. निगम प्रशासन ने स्टार थियेटर की तीसरी मंजिल पर एक आर्ट गैलेरी भी तैयार करने का फैसला किया है, जहां कोलकाता के इतिहास को दर्शाने वाले चित्रों की प्रदर्शनी लगायी जायेगी.