तृणमूल के स्थापना दिवस पर झूमा रामकेष्टोपुर घाट(फो-4)
हावड़ा. तृणमूल कांग्रेस की स्थापना दिवस पर हिंदी भाषी एकता मंच व वार्ड नंबर 29 के पार्षद शैलेश राय की ओर से रामकेष्टोपुर घाट पर माता वैष्णो देवी का जागरण आयोजित किया गया. इस मौके पर भजन संध्या आयोजित की गयी. इस भजन संध्या में जहां एक ओर भजन गायकों ने अपनी गायिकी से वहां […]
हावड़ा. तृणमूल कांग्रेस की स्थापना दिवस पर हिंदी भाषी एकता मंच व वार्ड नंबर 29 के पार्षद शैलेश राय की ओर से रामकेष्टोपुर घाट पर माता वैष्णो देवी का जागरण आयोजित किया गया. इस मौके पर भजन संध्या आयोजित की गयी. इस भजन संध्या में जहां एक ओर भजन गायकों ने अपनी गायिकी से वहां हजारों की तादाद में उपस्थित श्रोताओं का मन मोह लिया, वहीं दूसरी ओर एलइडी की मदद से तृणमूल कांग्रेस द्वारा राज्य स्तर पर की गयी सभी आंदोलन व विकासमूलक कार्यो को दिखाया गया. इस मौके पर बतौर अतिथि मंत्री अरूप राय, मेयर डॉ रथीन चक्रवर्ती, एमआइसी श्यामल मित्रा, पार्षद विनय सिंह सहित कई अतिथि उपस्थित हुए. कार्यक्रम का संचालन सचिदानंद पारेख ने किया.