तृणमूल कांग्रेस का स्थापना दिवस मना
कल्याणी. रेल स्टेशन के निकट तृणमूल कांग्रेस की 18वीं स्थापना दिवस सदस्यों द्वारा मनाया गया. यहां नदिया जिला तृणमूल कांग्रेस के सहसभापति नृपेणा चटर्जी, कोर कमेटी के सदस्य मनोरंजन भद्र, यूनियन नेता अंजन राय आदि ने कार्यशाला में अपनी बातों को कहा. इस दौरान जरूरतमंद गरीब लोगों में 100 शीत वस्त्र वितरण किये गये.
कल्याणी. रेल स्टेशन के निकट तृणमूल कांग्रेस की 18वीं स्थापना दिवस सदस्यों द्वारा मनाया गया. यहां नदिया जिला तृणमूल कांग्रेस के सहसभापति नृपेणा चटर्जी, कोर कमेटी के सदस्य मनोरंजन भद्र, यूनियन नेता अंजन राय आदि ने कार्यशाला में अपनी बातों को कहा. इस दौरान जरूरतमंद गरीब लोगों में 100 शीत वस्त्र वितरण किये गये.