नववर्ष पर तेज आवाज में गाना बजने से नहीं सो सके मदन

कोलकाता. नव वर्ष पर जेल के आसपास मौजूद क्लबों में देर रात तक तेज आवाज में गाने बजने से परिवहन मंत्री मदन मित्रा को काफी परेशानी हुई. जेल सूत्र बताते हैं कि मित्रा रोज रात 10 बजे के करीब सो जाये थे. 31 दिसंबर की रात को भी जेल में अन्य कैदियों के साथ वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 12:03 AM

कोलकाता. नव वर्ष पर जेल के आसपास मौजूद क्लबों में देर रात तक तेज आवाज में गाने बजने से परिवहन मंत्री मदन मित्रा को काफी परेशानी हुई. जेल सूत्र बताते हैं कि मित्रा रोज रात 10 बजे के करीब सो जाये थे. 31 दिसंबर की रात को भी जेल में अन्य कैदियों के साथ वह वार्ड में सोने गये. कंबल ओढ़कर बिस्तर पर लेटने के बाद उन्हें नींद भी आ गयी. एक घंटे के बाद अचानक ही परेशानी भरी आवाज के साथ वे बिस्तर पर बैठ गये. जेलकर्मियों के मुताबिक अलीपुर सेंट्रल जेल के पास गोपाल नगर इलाका मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के वार्ड में आता है. यहां देर रात तक तेज आवाज में अक्सर कार्यक्रम होते हैं. नव वर्ष के पहले भी रात एक से डेढ़ बजे तक जेल के बाहर क्लब के सदस्य माइक बजाते रहे. शोर से मंत्री परेशान होकर अंत में कंबल ओढ़कर बिस्तर पर ही बैठे रहे. डेढ़ बजे के बाद फिर से वह बिस्तर पर लेट गय. जेल में दिन भर वे अपने वार्ड से निकले भी नहीं. जेल कर्मी बताते हैं कि दो जनवरी को उनकी अदालत में पेशी है, इस दिन उन्हें जमानत मिलेगी या नहीं इसकी चिंता वे कर रहे होंगे.

Next Article

Exit mobile version