तृणमूल कांग्रेस का स्थापना दिवस मना

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के 18वें स्थापना दिवस के मौके पर गुरुवार को महानगर में तृणमूल की ओर से कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जोड़ासाकोकी विधायक स्मिता बक्सी एवं वार्ड 25 तृणमूल कांग्रेस, युवा तृणमूल कांग्रेस, महिला तृणमूल कांग्रेस की ओर से गिरीश पार्क के निकट कंबल वितरण शिविर का आयोजन किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 7:17 AM

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के 18वें स्थापना दिवस के मौके पर गुरुवार को महानगर में तृणमूल की ओर से कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जोड़ासाकोकी विधायक स्मिता बक्सी एवं वार्ड 25 तृणमूल कांग्रेस, युवा तृणमूल कांग्रेस, महिला तृणमूल कांग्रेस की ओर से गिरीश पार्क के निकट कंबल वितरण शिविर का आयोजन किया गया.

मौके पर सैकड़ों जरूरतमंद लोगों में कंबल बांटे गये. इस मौके पर पूर्व विधायक संजय बक्सी, पार्षद स्वेता इंदौरिया, उत्तर कोलकाता तृणमूल युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सोमो बक्सी, तृणमूल नेता तपन राय,मजर रब्बानी बेग, आनंद बसाक, राजीव तिवारी, विष्णु शर्मा, अजय भट्टाचार्य सहित अन्य उपस्थित थे. विधायक स्मिता बक्सी ने कहा कि हम जनता के सेवा की राजनीति करते हैं.

ब्रेबर्न रोड पेट्रोल पंप पर मना स्थापना दिवस

45 वार्ड तृणमूल कांग्रेस की ओर से इस दिन ब्रेबर्न रोड पेट्रोल पंप के समीप स्थापना दिवस समारोह व जनसभा का आयोजन किया गया. स्थानीय विधायक नयना बंद्योपाध्याय ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. श्रीमती बंद्योपाध्याय ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस को काई भी पार्टी खत्म नहीं कर सकती. हमारी नेत्री ममता बनर्जी ने अपनी मेहनत और काफी कुरबानियां देकर पार्टी को इस मुकाम तक पहुंचाया है. 45 वार्ड तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष निर्मला पांडेय ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. मौके पर सुरेश पांडेय, विजय उपाध्याय, ओम प्रकाश पोद्दार, राजेश सिन्हा, मानिक माली, नागेश्वर शर्मा, श्याम नारायण सिंह, उमाशंकर प्रसाद, अनिल सिंह, मोहम्मद दाद, बलराम पांडेय, राजदेव सिंह, 45 वार्ड तृणमूल कांग्रेस सेवा दल के चेयरमैन शैलेश मिश्र व कृष्णा खरवार ने सभा को संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता तृणमूल कांग्रेस के सीनियर नेता हाजी मोहसिन ने की. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुकेश चौधरी, विनोद ओझा, रामचंद्र साव, राहुल सिंह, भोला राय, दीना रावत, मुन्ना मंडल, राजेंद्र सिंह, मुकेश महतो, अजय राय चौधरी सहित अन्य लोगों ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया.

वहीं, वार्ड 42 के विभिन्न स्थानों पर तृणमूल नेता राजेश सिन्हा के नेतृत्व में झंडोत्ताेलन, कंबल वितरण एवं मिठाइयां बांटी गयी. कार्यक्रमों को सफल बनाने में प्रमोद राय, पंकज मिश्र, अभिषेक आसोपा, हाजी दाऊद अहमद, कमर इलाही, इसरारूल हक खान, राजा कपूर, प्रमोद तिवारी, जनरंजन सिंह, उमेश तिवारी, हीरा सिंह सहित अन्य तृणमूल कर्मियों ने सहयोग दिया.

छह नंबर ब्लॉक ने प्रतिष्ठा दिवस मनाया

छह नंबर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस, गंगाधर यूनिट की ओर से तृणमूल कांग्रेस की प्रतिष्ठा दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती माला साहा व बोरो नंबर एक के चेयरमैन तरूण साहा ने पार्टी के झंडे को फहराया. श्रीमती साहा ने कहा कि सभी तृणमूल कार्यकर्ता अपने-अपने इलाके में और अधिक मन लगा कर कार्य करे. जनता की सेवा करे. मौके पर अतिथि के रूप में वार्ड अध्यक्ष पप्पू सिंह, गंगाधर यूनिट के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, सत्यनारायण साव, बच्च सिंह व डब्बू सिंह उपस्थित थे. झं़डोत्ताेलन के बाद गंगाधर यूनिट की ओर से रात्रि भोज का आयोजन किया गया था. जिसमें करीब छह सौ लोग पहुंचे. कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोज सिंह,सुभाष सिंह, मुन्ना पाठक, बिकास अग्रवाल, कारासोनकर ओझा व बबलू चौबे सक्रिय रहे.

वार्ड 22 में मना तृणमूल स्थापना दिवस

वार्ड 22 में तृणमूल कांग्रेस के स्थापना दिवस पर शोभाराम बैशाख स्ट्रीट व कलाकार स्ट्रीट के संगम स्थल पर वार्ड अध्यक्ष अंजन गांगुली ने शहीद वेदी पर शहीदों को श्रद्धांजलि देकर झंडोत्ताेलन किया. मौके पर लोगों फल व मिठाई का वितरण किया गया. कार्यक्रम में देवेंद्र सिंह, राजेश जैन, विश्वनाथ साव, बागेश मिश्र, जगदीश पांडेय, देवाशीष मुखर्जी, गुलाब यादव, लिटन कुंडू, देव कुमार शिरवानी, कौशल मिश्र, बिमल बाजपेयी, गोपी कुमार उपस्थित थे.

जागरण : झूमा रामकेष्टोपुर घाट

हावड़ा. तृणमूल कांग्रेस की स्थापना दिवस पर हिंदी भाषी एकता मंच व वार्ड नंबर 29 के पार्षद शैलेश राय की ओर से रामकेष्टोपुर घाट पर माता वैष्णो देवी का जागरण आयोजित किया गया. इस मौके पर भजन संध्या आयोजित की गयी. इस भजन संध्या में जहां एक ओर भजन गायकों ने अपनी गायिकी से वहां हजारों की तादाद में उपस्थित श्रोताओं का मन मोह लिया, वहीं दूसरी ओर एलक्ष्डी की मदद से तृणमूल कांग्रेस द्वारा राज्य स्तर पर की गयी सभी आंदोलन व विकासमूलक कार्यो को दिखाया गया. इस मौके पर बतौर अतिथि मंत्री अरूप राय, मेयर डॉ रथीन चक्रवर्ती, एमआइसी श्यामल मित्र, पार्षद विनय सिंह सहित कई अतिथि उपस्थित हुए. कार्यक्रम का संचालन सचिदानंद पारेख ने किया.

प्रतिष्ठा दिवस पर मरीजों में फल वितरण

हावड़ा. तृणमूल कांग्रेस के प्रतिष्ठा दिवस के अवसर पर गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद के प्रदेश सचिव कैलाश मिश्र व बाली तृणमूल कांग्रेस ब्लॉक के अध्यक्ष तफ्जील अहमद के नेतृत्व में बाली के टीएल जायसवाल अस्पताल में जरूरतमंद मरीजों के बीच फल बांटे गये. इस मौके पर अस्पताल के पूरे वार्ड के मरीजों को फल दिया गया. इस मौके पर श्री मिश्र ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के सभी वर्गो को बराबर का हक देना है. इस अवसर पर पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version